होम / Railway News: बिलासपुर समेत इन शहरों की कई ट्रेनें कैंसिल, देखें लिस्ट

Railway News: बिलासपुर समेत इन शहरों की कई ट्रेनें कैंसिल, देखें लिस्ट

• LAST UPDATED : February 29, 2024

India News (इंडिया न्यूज़),Railway News: ट्रेनों को रद्द करने का सिलसिला जारी है। आए दिन ट्रेनों कैंसिल होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रोजाना हजारों यात्रियों को सफर कैंसिल करना पड़ रहा है।कटनी जिले के तीन प्रमुख स्टेशनों की रेल कनेक्टिविटी एक बार फिर बिलासपुर रेल मंडल से टूट गया है, जिससे करीब 13 जोड़ी अप-डाउन ट्रेन रद्द की गई है तो एक ट्रेन का मार्ग परिवर्तित हुआ है।

अब जबलपुर के रास्ते कटनी लाया जाएगा। रेल अधिकारियों के मुताबिक, सभी रद्द और मार्ग परिवर्तित ट्रेनों को 10 मार्च के बाद सुचारू रूप से संचालित किया जा सकेगा।

दक्षिण-पूर्व-मध्य रेल के बिलासपुर मंडल से शहडोल स्टेशन तक थर्ड लाइन कनेक्टिविटी का कार्य आज 29 फरवरी से आने वाली 10 मार्च तक जारी रहेगा, जिसके चलते कटनी जिले के तीन स्टेशन जिसमें कटनी जंक्शन, कटनी मुड़वारा और कटनी साउथ शामिल है। यहां रुकने वाली 26 अप डाउन ट्रेनें तत्काल प्रभाव से रोक दी हैं। वहीं, एक जोड़ी ट्रेन गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस का मार्ग बदलते हुए उसे शहडोल मार्ग की वजह अब जबलपुर से कटनी लाया जाएगा।

बिलासपुर रूट की कैंसल हुई ट्रेन

इसमें गाड़ी संख्या 18233, 18234, 18235, 18236, 11265, 11266, 18247, 18248, 11201, 11202, 11751, 11752, 12535, 12536, 06617, 06618, 18213, 18214, 20971, 20972, 22169, 22170, 20828, 20827, 22830 और 22829 शामिल है। इन तमाम ट्रेनों के कैंसल होने से यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे वह बसों से सफर तय कर रहे है।

विंध्यांचल एक्सप्रेस ट्रेन को किया कैंसिल 

संजय कुमार दुबे ने बताया कि थर्ड लाइन कनेक्टिविटी के चलते करीब 26 गाडियां रद्द कर दी गई है। जिसमें बिलासपुर-इंदौर, बिलासपुर-भोपाल, बिलासपुर-रीवा, नागपुर-शहडोल, जबलपुर-अंबिकापुर,  लखनऊ-रायपुर सहित अन्य ट्रेन शामिल है। बता दें कि विंध्यांचल एक्सप्रेस ट्रेन को भी 29 फरवरी से 30 मार्च के लिए कैंसिल कर दिया गया हैै।
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT