ऐसे किया गया है काम का बंटवारा
जेपीपी योजना में डाक विभाग ‘फर्स्ट तथा लास्ट माइल’ का काम करेगा। फर्स्ट माइल में डाक विभाग संबंधित जगह से पार्सल इकट्ठा करेगा। मिडिल माइल के तहत डाक विभाग रेलवे स्टेशन तक पार्सल लाएगा। यहां से रेलवे संबंधित प्रदेश या जिले तक पार्सल को पहुंचाने का काम करेगा। अंत में लास्ट माइल में डाक विभाग रेलवे स्टेशन से व्यापारी के गोदाम या उपभोक्ता के घर तक पार्सल पहुंचाने का काम करेगा।