होम / Railway: रेलवे की सौगात, अब घर से पार्सल लेने-देने की सुविधा शुरू

Railway: रेलवे की सौगात, अब घर से पार्सल लेने-देने की सुविधा शुरू

• LAST UPDATED : January 3, 2023
इंडिया न्यूज,  भोपाल (Bhopal-Madhya Pradesh)
Railway: नए साल पर रेलवे ने नई सौगात दिन है। जिसेक चलते अब लोगों के लिए रेलवे से पार्सल भेजना आसान हो गया है। रेलवे ने डाक विभाग के साथ मिलकर ‘ज्वाइंट पार्सल प्रोडक्ट’ (जेपीपी) योजना शुरू की है। इस योजना के कारण व्यापारियों और आम उपभोक्ताओं को घर से पार्सल लेने और बताए गए पते पर भेजने की सुविधा दी जा रही है।
जानकारी मिली है, कि यह सुविधा ऐसे लोगों के लिए लागू की जा रही है, जो व्यस्त होने के कारण रेलवे स्टेशन पर पार्सल देने के लिए नहीं जा सकते हैं। भोपाल रेल मंडल में 2 जनवरी को शुरू हुई।  इस सुविधा में उद्यमिता विभाग की पुस्तकों को उनके गोदाम से एकत्रित किया गया। जिसके बाद उन्हें भोपाल से दमोह के लिए ट्रेन भेजा गया।

यह भी पढ़े: Contract health workers: 20 दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चल रहे संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने सरकारी आश्वासन’ का किया होलिका दहन

इन पुस्तकों की डिलीवरी पोस्टल विभाग  पुरानी जिला पंचायत बिल्डिंग, बस स्टैंड के पास दमोह में देगा।इससे लोगों का कीमती समय भी बचेगा और रेलवे राजस्व में बढ़ोत्तरी होगी।

ऐसे किया गया है काम का बंटवारा

जेपीपी योजना में डाक विभाग ‘फर्स्ट तथा लास्ट माइल’ का काम करेगा। फर्स्ट माइल  में डाक विभाग संबंधित जगह से पार्सल इकट्ठा करेगा। मिडिल माइल के तहत डाक विभाग रेलवे स्टेशन तक पार्सल लाएगा। यहां से रेलवे संबंधित प्रदेश या जिले तक पार्सल को पहुंचाने का काम करेगा। अंत में लास्ट माइल में डाक विभाग रेलवे स्टेशन से व्यापारी के गोदाम या उपभोक्ता के घर तक पार्सल पहुंचाने का काम करेगा।
Connect With Us : Twitter Facebook