होम / Railway’s mistake: रेलवे की बड़ी चूक, बिना गार्ड के 40 किलोमिटर तक चलती रही ट्रेन

Railway’s mistake: रेलवे की बड़ी चूक, बिना गार्ड के 40 किलोमिटर तक चलती रही ट्रेन

• LAST UPDATED : September 7, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Railway’s mistake: मध्यप्रदेश के ग्वालियर से रेलवे की बड़ी चूक सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक ग्वालियर में एक ट्रेन बिना गार्ड के करीब 40 किलोमीटर तक चलती रही। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए गए हैं। इस पूरी घटना के कारण ट्रेन लगभग एक घंटे तक लेट हो गई।

  • डबरा स्टेशन पर गार्ड दूसरी ट्रेन से पहुंचे
  • बिना गार्ड के करीब 40 किलोमीटर तक चलती रही

जांच करने का आदेश

मिली जानकारी के मुताबिक नांदेड़ एक्सप्रेस को चला रहा ट्रेन पाइलट गार्ड को लिए बिना ग्वालियर स्टेशन से निकल गया। जिसके बाद करीब 40 किलोमिटर चलने के बाद आनन-फानन में डबरा स्टेशन पर ट्रेन को रुकवाया गया। डबरा स्टेशन पर गार्ड दूसरी ट्रेन से पहुंचे। जिसके बाद ट्रेन को वहां से रवाना किया गया।

जिसे लेकर रेलवे ने जांच करने का आदेश दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नांदेड़ एक्सप्रेस श्रीगंगानगर से नांदेड़ साहिब जा रही थी। इस बीच ग्वालियर में स्टॉपेज के दौरान गार्ड किसी काम से नीचे उतरे तभी ट्रेन पाइलट ट्रेन को लेकर निकल गया। जिसके बाद गार्ड ने इसकी सूचना स्टेशन मैनेजर को दी।

आगे की कार्रवाई जारी

इस घटना की सूचना से लोगों में हड़कंप मच गया। बाद में ट्रेन ड्राइवर से संपर्क कर के ट्रेन को रुकवाया गया और गार्ड को दूसरे ट्रेन से वहां तक पहुचाया गया। जिसके बाद वापस ट्रेन अपनी गतंव्य तक जाने की लिए तैयार हुई। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई जारी है।

Also Read:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT