India News (इंडिया न्यूज़), Railway’s mistake: मध्यप्रदेश के ग्वालियर से रेलवे की बड़ी चूक सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक ग्वालियर में एक ट्रेन बिना गार्ड के करीब 40 किलोमीटर तक चलती रही। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए गए हैं। इस पूरी घटना के कारण ट्रेन लगभग एक घंटे तक लेट हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक नांदेड़ एक्सप्रेस को चला रहा ट्रेन पाइलट गार्ड को लिए बिना ग्वालियर स्टेशन से निकल गया। जिसके बाद करीब 40 किलोमिटर चलने के बाद आनन-फानन में डबरा स्टेशन पर ट्रेन को रुकवाया गया। डबरा स्टेशन पर गार्ड दूसरी ट्रेन से पहुंचे। जिसके बाद ट्रेन को वहां से रवाना किया गया।
जिसे लेकर रेलवे ने जांच करने का आदेश दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नांदेड़ एक्सप्रेस श्रीगंगानगर से नांदेड़ साहिब जा रही थी। इस बीच ग्वालियर में स्टॉपेज के दौरान गार्ड किसी काम से नीचे उतरे तभी ट्रेन पाइलट ट्रेन को लेकर निकल गया। जिसके बाद गार्ड ने इसकी सूचना स्टेशन मैनेजर को दी।
इस घटना की सूचना से लोगों में हड़कंप मच गया। बाद में ट्रेन ड्राइवर से संपर्क कर के ट्रेन को रुकवाया गया और गार्ड को दूसरे ट्रेन से वहां तक पहुचाया गया। जिसके बाद वापस ट्रेन अपनी गतंव्य तक जाने की लिए तैयार हुई। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई जारी है।
Also Read:
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…