India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Today, भोपाल: मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जिसके चलते लोगों से घरों में ही रहने की अपील की गई है। मध्य प्रदेश के कई जिलों भारी बारिश होने की संभावना है। मिलेगी मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो-तीन दिनों तक राज्य में बारिश से राहत नहीं मिलेगी।
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी प्रदेश के कई जगह पर बारिश के आसार जताए हैं।
मध्यप्रदेश में बारिश का सिलसिला फिलहाल के लिए अभी नहीं थमने वाला है। प्रदेश के 15 से ज्यादा जिलों में मध्यम से भारी बारिश का यलो एलर्ट जारी किया गया है। जिसके चलते बारिश के साथ वज्रपात की भी संभावना जताई गई है।
बता दें कि छिंदवाडा,बालाघाट,भिंड जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। जबकि नर्मदापुरम और उज्जैन संभागों के जिलों के साथ, जबलपुर,नरसिंहपुर,सिवनी,मंडला,सीहोर,राजगढ़,बुरहानपुर, खंडवा, इंदौर, गुना जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
ये भी पढ़े: Narmada sena: मध्यप्रदेश की राजनीति में लाडली बहना सेना के बाद अब नर्मदा सेवा सेना की एंट्री