होम / Rain in MP: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पुकार को सुने महाकाल, भोपाल समेत कई जिलों में बारिश

Rain in MP: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पुकार को सुने महाकाल, भोपाल समेत कई जिलों में बारिश

• LAST UPDATED : September 5, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Rain in MP: मध्यप्रदेश में पिछले महीने बारिश ना होने के कारण प्रदेश के जनता के बीच चिंता का माहौल था। जिसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बारिश के लिए महाकालेश्वर में महा रुद्राभिषेक भी करवाया था। मुख्यमंत्री के विशेष अनुष्ठान के एक दिन बाद ही भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हुई।

  • ज्यादातर जिलों में मध्यम से तेज बारिश की संभावना
  • बंगाल की खाड़ी में सिस्टम सक्रिय

सिस्टम एक्टिव

इसे लेकर मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम सक्रिय हुआ है। जिसका असर हमें आज-कल में देखने को मिलेगा। विज्ञानिकों द्वारा बुधवार को ज्यादातर जिलों में मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई गई है। विशेषज्ञों से मिली जानकारी के मुताबिक सिस्टम एक्टिव होने से पूर्वी मध्य प्रदेश के रीवा, शहडोल, जबलपुर और सागर संभाग के जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। वहीं सिस्टम का असर गुरुवार को पश्चिमी मध्य प्रदेश समेत पूरे प्रदेश में देखने को मिलेगा। इसके साथ ही एक और सिस्टम एक्टिव होगा, जिससे प्रदेश में 14 सितंबर तक बारिश होने की संभावना है।

प्रदेश की समस्या

बता दें कि इस साल प्रदेश में अबतक 662.8 मिमी बारिश हुई है। हालांकि सामान्य रुप से 816 मिमी बारिश का औशत है। जिसके मुताबिक इस बार करीब 19% बारिश कम हुई है। बारिश ना होने के कारण प्रदेश की समस्या बढ़ती जा रही थी। बारिश का पानी नहीं मिलने से फसल सूख रहा था। जिसके कारण किसान कुऑ और ट्यूबवेल से सिंचाई कर रहे हैं। जिसके कारण प्रदेश में बिजली की समस्या भी बढ़ने लगी थी।

Also Read: अमित शाह का श्योपुर दौरा रद्द, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिया जनता को तोहफा