Raisen: रायसेन जिले के सिलवानी के साईखेड़ा में शराब दुकान के विरोध में महिलाएं मैदान में उतरी और दुकान के सामने ही सीताराम कीर्तन प्रारंभ कर दिया। रायसेन जिले के सिलवानी तहसील के ग्राम साईखेड़ा में शराब दुकान से परेशानियों के चलते ग्राम की महिलाए एवं पुरुष आज मैदान में उतर आये और जमकर विरोध शुरू कर दिया और शराब दुकान के सामने ही सीताराम कीर्तन प्रारंभ कर दिया है आपको बता दें की साईखेड़ा के पास ग्राम पाला मार्ग पर शराब की दुकान पिछले वर्ष खोली गई थी। जिसका ग्रामीणों द्वारा विरोध किया जा रहा था। शराब दुकानदार की मनमानी के चलते शनिवार को महिलाओं ने कीर्तन करना प्रारंभ कर दिया है।
इस संबंध में पूर्व में भी क्षेत्रीय विधायक ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत को ग्रामीण जनों ने आवेदन दिया था उन्होंने मांग की कि थी की शराब की दुकान यहां से हटाई जाए अन्यथा हम दुकान नहीं खुलने देंगे। सीताराम कीर्तन करेंगे और धरने पर बैठे रहेंगे। तब विधायक ने नवीन सत्र में दुकान हटाने का आश्वासन दिया था।
इस संबंध में एसडीओपी राजेश तिवारी का कहना है कि शराब की दुकान हटाने की मांग को लेकर धरना शुरू होने की खबर मिली है।मैं हाई कोर्ट हूं, तहसीलदार को अवगत करा दिया है और पुलिस फोर्स भेजा गया है।धरना देने वालो से चर्चा की जा रही है।