रायसेन: रायसेन जिला पंचायत में पदस्थ संविदा कम्प्यूटर आपरेटर आशीष श्रीवास्तव को भोपाल लोकायुक्त की टीम ने 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया आशीष श्रीवास्तव द्वारा वित्तीय अधिकार देने के बदले में ली जा रही थी उक्त 20 हजार रुपये की राशि।
रायसेन जिले के गैरतगंज तहसील के आवेदक हरनाम सिंह लोधी ग्राम टेहरी मुरपार द्वारा दिनांक 28 दिसम्बर को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त कार्यालय भोपाल को शिकायत किया था की उसकी माँ श्रीमती प्रभा बाई ग्राम पंचायत टेहरीमुरपार की सरपंच हैं और वह सरपंच प्रतिनिधि का कार्य करता है। उसकी ग्राम पंचायत में सचिव की पदस्थापना नहीं होने से ग्राम पंचायत का कार्य प्रभावित होता है।
जिस पंचायत में सचिव नहीं होता, वहाँ नियम अनुसार कार्य ग्राम रोज़गार सहायक को दिया जा सकता है। इसी सम्बन्ध में पंचायत का कार्यभार ग्राम रोज़गार सहायक मनोज यादव को सचिव का प्रभार दिलाने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत, रायसेन के कार्यालय में पदस्थ लिपिक आशीष श्रीवास्तव से मिलने पर उसके द्वारा 25 हज़ार रुपए सचिव का प्रभार दिलाने के एवज़ में रिश्वत की माँग की गई।
उक्त शिकायत का सत्यापन के दौरान आशीष श्रीवास्तव द्वारा 20 हज़ार रुपए रिश्वत माँगने की पुष्टि होने पर आज लोकायुक्त की टीम ने छापा मारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर 20 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए आरोपी आशीष श्रीवास्तव डाटा ऑपरेटर मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत ज़िला रायसेन को रंगे हाथों पकड़ा गया। कार्यवाही अभी तक जारी है। आपरेटर आशीष श्रीवास्तव ने किस अधिकारी के लिए रिश्वत की माग की थी यह जांच के बाद पता चलेगा।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…