रायसेन: माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश की बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू हो रहीं है आज हाई स्कूल का पहला पेपर है अगर रायसेन जिले की बात करें तो जिले भर में 32361परीक्षार्थी इन दोनों परीक्षाओं में शामिल हो रहे हैं।
32361 परीक्षार्थी इन दोनों परीक्षाओं में होंगे शामिल
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षाएं आज 1 मार्च और कल 2 मार्च से शुरू हो रही है रायसेन जिले की बात करते हैं तो जिले भर में 32361 परीक्षार्थी इन दोनों परीक्षाओं में शामिल हो रहे हैं,हाई स्कूल परीक्षा में 17518 छात्र छात्राएं इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं तो वही 14853 इस छात्र छात्राएं हायर सेकेंडरी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।
यह भी पढ़े- MP: सुहागी के अग्नि पीड़ितों को मिलेंगे पक्के मकान, वन मंत्री विजय शाह ने किया निरीक्षण
हाई स्कूल में 15977 हैं नियमित छात्र
हाई स्कूल में नियमित छात्र 15977 हैं तो स्वाध्यायी छात्र 1541 हैं, और हायर सेकंडरी की बात करें तो नियमित के रूप में 13072 छात्र छात्राएं इस परीक्षा में और स्वाध्यायी के रूप में 1771 छात्र छात्राएं इस परीक्षा में बैठ रहे हैं।
जिले भर में बनाए गए हैं कुल 78 परीक्षा केंद्र
जिले भर में कुल 78 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 9 परीक्षा केंद्र अति संवेदनशील बनाए गए हैं रायसेन के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय परीक्षा केंद्र पर 353 छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं।
यह भी पढ़े-Burhanpur: चट मंगनी पट ब्याह, इस अनूठी शादी के बारे में जान कर आप भी रह जायेंगे हैरान
जिला प्रशासन की शांतिपूर्ण परीक्षा कराने के लिए हेै पूरी तैयारी
जिला प्रशासन की शांतिपूर्ण परीक्षा कराने के लिए तैयारियां पूरी है तो वहीं रायसेन कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे और एस पी विकास कुमार शाहवाल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीना खुद नज़र बनाए हुए हैं।
यह भी पढ़े-http://मध्यप्रदेश बोर्ड परीक्षा का बदला गया टाइम टेबल