Raisen: रायसेन जिले के जेल पठारी में एक कैदी कीअस्पताल में उपचार के दौरान संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। जानकारी मिली है कि आबकारी उल्‍लंघन के मामले में गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद उसे पठारी जिला जेल में लाया गया था। जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल में चक्कर आने से राहुल ठाकुर शौचालय की फर्श पर गिर गया था। गुरुवार की रात लगभग साढ़े 8 बजे तबीयत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में राहुल ठाकुर को भर्ती कराया गया था। उसकी हालात थोड़ी ठीक होने के बाद डॉक्टरों ने उसे वापस जेल भेज दिया। रात लगभग डेढ़ बजे एक बार फिर से वह बेहोश हो गया। तो उसे इलाज के लिए दोबारा जिला अस्पताल भिजवाया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने कैदी राहुल ठाकुर को भर्ती किया। इलाज के दौरान 50 मिनट बाद ही रात 2:20 पर उसे मृत घोषित कर दिया। बंदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। सीजेएम कोर्ट में पेश करने से पहले बरेली ओर फिर रायसेन में आरोपी राहुल ठाकुर का मेडिकल चेकअप कराया गया था।
शुक्रवार सुबह जिला अस्पताल के सामने मृतक कैदी के परिजन भड़क उठे। उन्होंने शराब ठेकेदार और आबकारी अमले बाड़ी, बरेली पुलिस थानों के पुलिस अधिकारियों को राहुल की मौत का जिम्मेदार ठहराया है। बयान लेने मौके पर पहुंचीं रायसेन सीजेएम, एसपीसे परिजनों ने इंसाफ की गुहार लगाई।