होम / राजा भोज एयरपोर्ट पर इन फ्लाइट पर डेढ़ महीने का ब्रेक! जानें कब से उड़ेगी फ्लाइट?

राजा भोज एयरपोर्ट पर इन फ्लाइट पर डेढ़ महीने का ब्रेक! जानें कब से उड़ेगी फ्लाइट?

• LAST UPDATED : April 1, 2023

Raja Bhoj Airport: राजा भोज एयरपोर्ट से भोपाल-बेंगलुरु के बीच 1 मार्च से शुरू हुई इंडिगो की इवनिंग फ्लाइट को कंपनी ने डेढ़ महीने का ब्रेक दे दिया है। जिसके चलते अब यह फ्लाइट 14 मई तक संचालित नहीं होगी। हालांकि इस फ्लाइट को दोबारा शुरू करने के लिए कंपनी ने समर शेड्यूल तैयार किया है।  

  • 14 मई तक संचालित नहीं होगी फ्लाइट
  • इंडिगो ने 1 मार्च से शुरू की थी फ्लाइट
  • अब नए सिरे से लिया स्लॉट

1 मार्च से शुरू हुई इंडिगो की इवनिंग फ्लाइट को डेढ़ महीने का ब्रेक देने के चलते भोपाल से बेंगलुरु जाने वाले लोगों को अब परेशानी का सामना करना होगा।

जाने कब से शुरू होगी फ्लाइट ?

बता दें कि यह फ्लाइट 15 मई की शाम को भोपाल से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेगी। हालांकि इस फ्लाइट को ब्रेक देने की एवज में कंपनी ने भोपाल-रायपुर फ्लाइट को फिलहाल हफ्ते में सातों दिन चलाने का फैसला किया है। नए शेड्यूल में इस फ्लाइट के समय में भी मामूली बदलाव किया गया है। 15 मई से यह फ्लाइट रात 8:15 बजे भोपाल से उड़ान भरेगी और रात 10:20 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें :- MP Weather:‘एमपी में मौसम ढा रहा कहर’, प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओलवृष्टि, किसान आए टेंशन में!

इन फ्लाइट्स के भी जारी किए नए स्लॉट

  • भोपाल-जयपुर फ्लाइट 13 अप्रैल से शुरु होगी। पर अभी के लिए यह सप्ताह में तीन दिन चलेगी। 15 मई से इसका प्रतिदिन का स्लॉट लिया गया है।
  • भोपाल से गोवा के लिए 23 मई से फ्लाइट शुरू करने बुकिंग जारी। यह फ्लाइट शुरुआत में सप्ताह में तीन दिन मंगल, गुरु व शनिवर चलेगी।
  • इंडिगो जल्द ही पुणे के लिए फ्लाइट शुरू कर सकता है। स्लॉट को लेकर समर के लिए बातचीत जारी।
  • मई से ही एअर इंडिया की मुंबई व दिल्ली ईवनिंग फ्लाइट्स का शेड्यूल लिया गया है।

ये भी पढ़ें :- आज कमलनाथ का इंदौर दौरा, ‘इंदौर मंदिर हादसे के घायलों से करेंगे मुलाकात’

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox