होम / Rajgarh: बिजली विभाग द्वारा गावों में बिदली बंद किये जाने पर परेशान ग्रामिणों ने किया चक्काजाम

Rajgarh: बिजली विभाग द्वारा गावों में बिदली बंद किये जाने पर परेशान ग्रामिणों ने किया चक्काजाम

• LAST UPDATED : February 4, 2023

राजगढ़: राजगढ़ जिले में बिजली विभाग द्वारा कई गांवों की बकाया राशी को लेकर बिजली बंद कर रखी है। जिसके कारण न तो किसानों को सिचाई के लिये बिजली मिल पा रही है, ना ही ग्रामीणों को घरों में बिजली मिल रहा है जिससे की बच्चो की पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है।

ग्रामिणों ने करीब दो घन्टे के लिए किया चक्का जाम

बिजली विभाग द्वारा गॉव में कुछ लोगों पर बकाया होने पर पूरे गाँव की बिजली बंद कर दी जाती है इससे नाराज आज भाटखेड़ी गॉव सहित आस पास के आधा दर्जन गावों के किसानों ने भाटखेड़ी गॉव के पास आगरा मुंबई राजमार्ग पर करीब दो घन्टे चक्का जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि गाँवो की बिजली तीन चार दिनों से बंद कर रखी है बिल जमा होने के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारी नही सुनते हैं, वह कहते है कि तुम्हे जो करना है करो बिजली चालू नहीं करेंगे।

बिजली विभाग के अधिकारी को भी ग्रामीणों ने सुनाई खरी खोटी

चक्काजाम के बाद पुलिस मौके पर पहुँची व बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाकर ग्रामीणों की समस्या का निदान करने को कहा बिजली विभाग के अधिकारी को भी ग्रामीणों ने खरी खोटी सुनाई ग्रामीणों का आरोप है कि अटल ज्योति की बिजली भी नही मिल रही कम से कम दस घण्टे बिजली मिलनी चाहिये। ग्रामीणों ने दो दिन में समस्या का निदान नहीं होने पर फिर आंदोलन की चेतावनी दी है।