होम / Dhar:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांतीय अधिवेशन के तहत धार में निकाली रैली

Dhar:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांतीय अधिवेशन के तहत धार में निकाली रैली

• LAST UPDATED : December 26, 2022

धार:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 55वां मालवा प्रांत का अधिवेशन में धार में हो रहा है। इसके तहत सोमवार को शहर में बड़ी छात्र रैली निकाली गई। इसमें 17 जिलों के प्रतिनिधिमंडल ने हिस्सा लिया। रैली में प्रांताध्यक्ष डॉ. मदनसिंह वसुनिया व प्रांत मंत्री राधिकसिंह सिकरवार सहित बड़ी संख्या में छात्र नेता मौजूद थे।

रैली में भाजपा नेताओं ने भी शिरकत की। रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए घोड़ा चौपाटी पर पहुंची, जहां पर खुला अधिवेशन हुआ। इसमें छात्र नेताओं ने छात्रों की आवाज बुलंद की। साथ ही वर्तमान समस्याओं और मुद्दों पर खुलकर बात की गई। सर्द शाम में छात्र नेता बड़ी संख्या में इस अधिवेशन में शामिल हुए।

इसके पूर्व हुए भाषण सत्र में राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान ने स्वावलंबन भारत पर अपने विचार रखे। कहा कि अंग्रेजों द्वारा व विदेशी आक्रांताओ द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था को नष्ट करने के प्रयास किए। लगभग 45 ट्रिलियन डॉलर की संपत्ति हमारे देश से लुटेरे लूटकर अपने देशों में ले गए। लेकिन यह भारत की आत्मनिर्भरता और स्वावलंबन ही है। इसके माध्यम से भारत पुन: उठ खड़ा हुआ है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox