India News ( इंडिया न्यूज ), Ram mandir inauguration: बीते कुछ दिनों पहले राम मंदिर के प्रसाद के नाम पर दोखधड़ी का मामला सामने आया था। जिसके बाद आईटी मंत्रालय द्ववारा नोटीस जारी करनेरकी बात कही गई थी कि ऑनलाइन बिक्री पर अमेजन समेत कई अन्य कंपनी से इस मामले में जवाब तलब की जाएगी। अब इसको लेकर एक नई जानकारी सामने आई है। दरअसल की गई इस धांधलेबाजी को लेकर अमेजन सेलर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है।
इस मामले पर मुख्य आयुक्त रोहित कुमार सिंह की अध्यक्षता में केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने अमेजन के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। जिसमें राम मंदिर के प्रसाद नाम पर मिठाइयों की बिक्री को लेकर जवाब पूछा गया है।
बता दें कि यह कार्रवाई कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स द्वारा जारी किए गए एक प्रतिनिधित्व के आधार पर शुरू की गई है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि अमेजन राम मंदिर के प्रसाद के नाम पर बिक्री से जुड़ी धांधली कर रहा था।
Read More: