India News (इंडिया न्यूज़), Ram Raja Lok: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज निवाड़ी जिले के ओरछा में श्री रामराजा सरकार लोक की आधारशिला रखी है। साथ ही भूमि पूजन किया गया। बता दें कि ओरछा में 12 एकड़ में भव्य श्रीरामराजा लोक का निर्माण किया जा रहा है। खास बात यह है कि यह लोक 450 साल पूर्व समृद्ध ओरछा की वास्तुकला के मुताबिक बनाया जा रहा है। इस बात को साझा करते हुए मुख्यमंत्री ने ट्वीट भी किया है।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ”बंदउँ नाम राम रघुबर को. राम नाम ही जीवन है, जीवन का सच्चा सुख है। भगवान श्री रामराजा की कृपा से आज ओरछा में ‘श्रीराम राजा लोक’ के शिलान्यास का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मेरा मन आनंद से भरा हुआ है कि 12 एकड़ में श्रीराम राजा लोक बनेगा, जिसमें भव्य प्रवेश द्वार होगा। इस अनुपम लोक में भगवान श्रीराम के बालकाण्ड और उत्तरकाण्ड का भी चित्रण किया जायेगा। प्रभु की कृपा से यह अद्भुत लोक शीघ्र बनकर तैयार होगा।”
बता दें कि इस लोक को खास तरीके से तैयार किया जा रहा है। इसमें मंदिर में जाने के लिए प्रवेश मंडप में हाथी द्वार मंडप बनाए जाने की तैयारी है। जिसमें दो हाथियों के स्तंभ लगाए जाएंगे। वहीं पूरे लोक को दो हिस्सों में बांटा जाएगा। जिसमें एक हिस्सा बालकांड प्रांगण के नाम से जाना जाएगा। इस प्रांगण में बालकांड से जुड़ी कथाओं को प्रदर्शित किया जाएगा। वहीं, दूसरा हिस्सा में उत्तरकांड को चित्रों के माध्यम से दिखाया जाएगा।
Also Read: कमलनाथ ने बिजली की समस्या को लेकर शिवराज पर साधा निशाना, कहा सरकार की लापरवाही के कारण आई ऐसी नौबात