India News (इंडिया न्यूज), Ramkishor Kawre: मध्यप्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होनी है। इससे पहले प्रदेश में लगातार बड़े-छोटे नेताओं का आवागमन जारी है। इसी क्रम में आज मध्यप्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे विकास पर्व के अंतर्गत परसवाड़ा विधानसभा के ग्राम अरनामेटा में सुदूर सड़क और सभा मंच के विकास कार्यों के लिए भूमिपूजन किया और ग्रामीणों को विकास की सौगात दी।
इस अवसर पर मध्यनप्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे ने कहा कि वह राजनीति में 20-22 साल से है, पंच और उपसरपंच तथा जनपद अध्यक्ष रहे है। विधायक और अब मंत्री है। लेकिन इस दौरान उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार ने समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए जीतना कार्य किया। वैसा कभी नहीं देखा है।
कावरे ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कई कल्याणकारी योजनायें बनाई है। इन योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को मिल रहा है। कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था कि महिलाओं को हर माह 01 हजार रुपये की देने की कोई योजना बन सकती है लेकिन हमारी सरकार ने यह कर दिखाया है और लाड़ली बहनों के खाते में 01-01 हजार रुपये की राशि जमा होने लगी है। इस राशि को बढ़ाकर हर माह 03 हजार रुपये तक किया जायेगा। हमारी सरकार हर क्षेत्र में विकास को लेकर कोई कसर बाकी नहीं रखेगी।
Also Read: भूमि अधिग्रहण के खिलाफ आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में विरोध-प्रदर्शन शुरु