India News (इंडिया न्यूज़), Rape of women: मध्यप्रदेश की राजनीति दिन प्रतिदिन गरमाती जा रही है। सरकार और विपक्ष के बीच जुबानी जंग शुरु हो गया है। इस बार विधानसभा चुनाव में महिलाएं और उनसे जुड़ा मुद्दा भी काफी तूल पकड़ रहा है। एक ओर सरकार द्वारा महिलाओं के लिए अलग-अलग योजनाएं लाई जा रही है। वहीं दूसरी तरफ विपक्ष महिलाओं के साथ अन्याय का दावा कर रही हैं। इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर महिलाओं से जुड़ी कई समस्याओं को लेकर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की राजधानी भोपाल से लेकर गृह मंत्री के ज़िले दतिया तक आज समूचे मध्यप्रदेश में बेटियों की “चीख और बलात्कार” की चीत्कार सुनाई देती है मगर शिवराज सिंह चौहान महिला अत्याचारों पर कानों में रूई डाले, मुँह फेर बैठे हैं। क़ानून व्यवस्था औंधे मुँह पड़ी है, अपराधी और बलात्कारी बेख़ौफ़ हैं और….शिवराज सरकार की आँखों पर पट्टी बंधी है।
कमलनाथ ने आगे दावा किया कि आज मप्र में 85 महिलाएं रोज़ अपराधियों का शिकार हो रही हैं । आज मप्र में 17 महिलाओं का रोज़ अपहरण हो रहा है । आज मप्र में 8 महिलाएं रोज़ बलात्कार का शिकार हो रही हैं। पर…..कंस मामा और उसकी सरकार “सत्ता की चादर” ओढ़ कर गहरी नींद में सो रही है।
साथ ही साथ कमलनाथ ने कहा कि मैं प्रदेश की बेटियों को वचन देता हूँ कि बलात्कारियों और अपराधियों के दिन लद गए, उनकी जगह जेल की सलाख़ों के पीछे होगी, हम आपके आशीर्वाद से कांग्रेस सरकार सरकार बनाएँगे, महिला अपराधों की रोकथाम के लिए मध्यप्रदेश के हर थाने में एक विशेष सेल होगी, महिला अपराधों को रोकने के लिए विशेष अदालतें होंगी और प्रदेश में महिला सुरक्षा व महिला समृद्धि के नए युग की शुरुआत होगी।
Also Read: शिवराज सरकार पर कमलनाथ का हमला, कहा- बीजेपी राज में बद से बदतर हुई जिंदगी
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…