India News (इंडिया न्यूज), Rashtriya Rajput Karni Sena: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में अब महज दो महीने का समय बचा है। जिसे लेकर तैयारी तेज हो गई है। चुनाव के मैदान में अब राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने भी उतरने का फैसला लिया है। इस बात की जानकारी खुद करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने दी है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में उनके समाज को सम्मानजनक प्रतिनिधित्व चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि जो भी पार्टी उनके समाज का उम्मीदवार देगा वो उनका समर्थन करेंगे।
सुखदेव सिंह गोगामेडी अपने एक दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे थें। जहां उन्होंने विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियों से राजपूत समाज के उम्मीदवारों को टिकट देने की मांग की है। साथ ही टिकट ना देने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने की भी चेतावनी दी है। साथ ही उन्होंने हिंदु धर्म के लोगों के धार्मिक भावनाओं के साथ छेड़छाड़ करने की भी बात कही है। उन्होंने कहा कि देश में अंडरवर्ल्ड और जिहादियों द्वारा पैसा भेजा जा रहा है। ये लोग हिंदू धर्म को बदनाम करने का काम कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ऐसा ज्यादा दिन चला तो हम हथियार उठाने के लिए वाध्य हो जाएंगे।
साथ ही उन्होंने हिंदु धर्म को गलत तरीके से दिखाने वाले अभिनेताओं को बॉयकॉट और सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष को हटाने की मांग भी किया है। उन्होंने कहा कि इस पद पर किसी इतिहासकार को बिठाने की जरुरत है। साथ ही उन्होंने एक बार फिर से क्षत्रिय बोर्ड के गठन की मांग को आगे रखा है। इस मांग को रखते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को हमारी इस मांग को पूरी करनी चाहिए। साथ ही ईडब्ल्यूएस (EWS) आरक्षण को बढ़ाकर 14 फीसदी तक करना चाहिए।
Also Read: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेले को किया संबोधित
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…