रतलाम: रतलाम कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी आज एक बार फिर जिम्मेदारों पर जमकर भड़के। बता दे कलेक्टर जिला अस्पताल के निरीक्षण करने पहुचे थे। जहां कलेक्टर ने सिविल सर्जन आनंद चंदेलकर और सपोर्टिंग स्टाफ की जमकर क्लास लगा दी।इस दौरान अस्पताल में भर्ती एक मरीज के परिजन ने जिला अस्पताल के डॉक्टर पर ऑपरेशन के लिए ₹15 हजार रुपय लेने के गंभीर आरोप भी लगाए हैं। जिस पर कलेक्टर ने एसडीएम को जांच के आदेश दिए हैं।
दरअसल रतलाम कलेक्टर सरकारी अस्पताल के जिस भी वार्ड में निरीक्षण करने पहुंचे वहां गंदगी और लापरवाही देखकर भड़क गए। कलेक्टर सिविल सर्जन को यहां तक कहते नजर आए कि आप सुबह उठकर रात में सो जाते हो, इसके अलावा आपकी कोई भी क्रिएटिविटी नहीं है ।
कलेक्टर सबसे पहले तो इमरजेंसी वार्ड पहुंचे जहां उन्होंने बाहर रखे वाटर कूलर और उससे बहता गंदा पानी देख जमकर नाराजगी जताई इसके बाद जब कलेक्टर ट्रामा सेंटर पहुंचे तो वहां चादर पर खून के दाग धब्बे देख जमकर भड़क गए।मौजूद जिम्मेदारो की जमकर क्लास लगा दी और उनसे सवाल-जवाब भी किए। वही अस्पताल के लापरवाह जिम्मेदार एक दूसरे का मुंह ताकते नजर आए ।
इस पूरे निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और यहां तक पूछा कि कहीं कोई डॉक्टरी रुपयों की मांग तो नहीं कर रहा है । कलेक्टर ने जल्द ही अस्पताल की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद किए जाने की बात कही है । कलेक्टर इस मौके पर अपने साथ पीडब्ल्यूडी बिजली विभाग सहित हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को साथ लेकर पहुंचे थे। जिन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं।