रतलाम: मध्यप्रदेश में कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसको देखते हुए कांग्रेस अपने स्तर पर कमरकसती नजर आ रही है। आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा गेहूं के भावो में गिरावट को लेकर कलेक्टर कार्यालय में प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई तथा ज्ञापन दिया गया।
कार्यकर्ताओं द्वारा की गई खूब नारेबाजी
वहीं कोर्ट चौराहे पर जिला जनपद कार्यालय के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा एवं सरपंचों द्वारा खूब नारेबाजी की गई एवं विगत 9 माह से पंचायत को राशि आवंटित नहीं किए जाने पर विरोध प्रकट कर पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का पुतला दहन किया गया।
पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया जलाया पुतला
कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर नारेबाजी की गई पुलिस बल को तैनात देख पुतला दहन कोर्ट चौराहे से 100 मीटर दूरी पर अचानक दहन कर दिया गया । पुलिस पुतले को बचाती तब तक पंचायत मंत्री का पुतला जल चुका था तत्काल प्रभाव से फायर ब्रिगेड को बुलवाया गया उस पर पानी डाल बुझाया गया तथा कार्यकर्ताओं की भीड़ को भी तीतर बितर किया गया