India News(इंडिया न्यूज़),Ratlam Crime: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। अक्सर जादू टोना के चक्कर में अपने पैसे और परिजनों की जान खतरे में डालते है। तांत्रिक अक्सर लोगों को बेवकुफ बनाते है और वह लोगों को लाखों रूपये से ठग लेते है। इस बार ठगी की नही बल्कि हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। तांत्रिक ने एक ही परिवार की 3 महिलाओं के साथ रेप किया।
आलोट नगर के परिवार के एक सदस्य की तांत्रिक से मुलाकात हुई। तांत्रिक ने उसे अपनी बातों में फंसा लिया साथ ही जमीन में जमीन में गड़ा धन निकालने का झांसा दिया। परिवार के सभी लग तांत्रिक के जाल में आ गए। वो व्यक्ति फंस गया और तांत्रिक को अपने घर ले गया। तांत्रिक ने फिर उसके बाद घर के लोगो के गले में ताबीज बांधने के लिए दिया। साथ ही कहा कहा कि जमीन से गड़ा धन निकालने के लिए ताबी बांधने के बाद घर में किसी पुरुष के न रहने की शर्त रखी।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित पक्ष के मुताबिक, तांत्रिक ने परिवार के दो सदस्यों पिता बेटे के मेहंदीपुर जाने के बाद घर की तीनों महिलाओ को पानी में नशीली चीज डालकर उन्हें दी फिर उनके साथ दुषकर्म किया। तांत्रिकबलवीर सिंह राजस्थान का रहने वलाा है। तांत्रिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभी पुलिस उनसे पुछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें :