India News (इंडिया न्यूज), Ratlam: रतलाम एक्सप्रेस वे 8लेन अब किसानों के लिए मुसीबत बन चुकी है। 8लेन के आसपास की खेती भूमि में पानी भर जाने के कारण किसान परेशान हो रहे हैं। कंपनी द्वारा पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने से किसानों के खेतों में पानी भर गया।
जिससे किसान की खेती को नुकसान तो पहुंची रहा है साथ ही किसान अपने खेतों में जाने से भी कतरा रहे हैं। आज किसानों का प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी से मिला। जहां प्रतिनिधि मंडल ने खेतों में हो रहे नुकसान और जलभराव की समस्या से अवगत करवाया गया।
कलेक्टर द्वारा शीघ्र अति शीघ्र कार्य को करवाने का और खेत में पानी नहीं भरे ऐसा काम करवाने का आश्वासन दिया। परंतु प्रतिनिधिमंडल का कहना था कि यदि शासन-प्रशासन हमें आ रही समस्याओं का समाधान नहीं करता है तो मजबूरी में हमें धरना देना पड़ेगा। जब इस मामले को लेकर पूर्व सरपंच अभिषेक शर्मा से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि बड़ौदा काड़रवासा मेवासा नयापुरा पलदोना सहित गांव से 8 लेन निकलने से इन गांवों के किसानों के खेतों में पानी भर गया है। जिससे किसानी खेती करने में समस्या आ रही है।
बता दें कि खेत में पानी भरने के कारण खेत भी तालाब बन गया जिसके कारण किसान खेत के अंदर नहीं जा पा रहा है। यदि प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देता है, तो आने वाले समय में हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ जाएंगे।
Also Read: अविश्वास प्रस्ताव को लेकर मुख्यमंत्री का बयान, कहा सबसे ज्यादा अविश्वास एक दूसरे पर
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…