होम / रतलाम: दो लोगों को बचाने में हुई चार की मौत

रतलाम: दो लोगों को बचाने में हुई चार की मौत

• LAST UPDATED : March 8, 2023

रतलाम:रतलाम के पास के गांव ईशरथूनी से खबर मिली है। बताया जा रहा है कि ईशरथूनी में बने तालाब में नवविवाहित जोड़े एक साथ रस्म अदा करने के लिए तालाब में गये थें। लेकिन तालाब में फिसलन अधिक होने की वजह से वो अपना संतुलन खो कर उसी तालाब में डूब गए। बाद में उन्हे बचाने के लिए दो बच्चे भी तालाब में उतरें लेकिन उन दोनो की भी डूबने से मौत हो गई।

  • बचाने गए दो बच्चों की मौत
  • पुलिस ने दी जानकारी

बचाने गए दो बच्चों की मौत

इस घटना को पास से देखने वाला दो बच्चा जब बचाने की कोशिश में तालाब में उतारा तब दलदल अधिक होने की वजह से वो दोनो बच्चे भी डूब गए। दोनो बच्चो का उम्र 10 से 15 वर्ष बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दोनो बच्चों को तैरना भी आता था। लेकिन दलदल की वजह से ये घटना हुई।

पुलिस ने दी जानकारी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र के टीआई पुलिस बल के साथ पहुंचे और रेस्क्यू कर उन्हें निकाला गया। पुलिस ने बताया कि ये लोग डेलनपुर के आदिवासी परिवार से जुड़े थे। जिस तालाब में डूबे हैं वहां काई जमी हुई थी एक के बाद एक को बचाने के चक्कर में चारों डूब गए।

ये भी पढ़े- ईसाई मिशनरी छात्रावास में यौन उत्पीड़न मामले में 7 पर प्राथमिकी दर्ज