होम / Ratlam: सावन के पांचवे सोमवारी को रतलाम में भव्य महाआरती का आयोजन

Ratlam: सावन के पांचवे सोमवारी को रतलाम में भव्य महाआरती का आयोजन

• LAST UPDATED : August 7, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Ratlam: सवान के महीने में भगवान की पूजा बड़े धूम-धाम से की जाती है। आज मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर में भी पांचवी सोमवार को रथ यात्रा निकाली गई। जिसमें भगवान शिव पंचमुखी रूप में अपने भक्तों से मिलने निकले। वहीं रतलाम में सावन के पांचवे सोमवार के मौके पर दो बत्ती के विशाल चौराहे पर महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें आम जनत, युवा, युवतियों सहित जिला के नेता भी इस महाआरती में शामिल हुएं।

  • विशाल चौराहे पर महाआरती का आयोजन
  • जिला महामंत्री समेत कई नेता मौजूद

आरती में नेता शामिल

आरती का आयोजन संकल्प ग्रुप द्वारा किया गया कार्यक्रम में नगर निगम की अध्यक्ष मनीषा शर्मा, जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय,भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र लुनेरा सहित कई नेता आरती में शामिल हुएं। सभी लोगों ने धूमधाम से भगवान शिव की पूजा की और मिलकर प्रदेश की उन्नीत की प्रर्थना की गई। वहीं इस खुशी के मौके पर आरती के दौरान आतिशबाजी भी की गई।

सैकड़ों लोगों ने लिया हिस्सा

भगवान की भक्ति में सैकड़ों लोगों इस भव्य आरती में शामिल हुए। आरती के साथ-साथ लोग भोलेनाथ की भक्ति में नाचते-गाते नजर आएं। आरती के बाद लोगों के बीच आरती की थाल ले जाया। जिसके बाद आम नागरिकों को प्रसादी भी वितरण की गई

Also Read: देवास में किसान की मौत पर भड़कें लोग, शव लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर किया हंगामा