रतलाम: अपनी 22 सूत्री मांगों को लेकर करणी सेना ने आज सैलाना बस स्टैंड महाराणा चौक पर विरोध प्रदर्शन किया ।
करणी सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा महाराणा प्रताप चौक पर शासन और प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई। 22 सूत्री मांगों को लेकर भोपाल में हो रहे प्रदर्शन को लेकर आज रतलाम में भी कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
करणी सेना के कार्यकर्ताओं का कहना था की प्रदेश सरकार हमारी मांगों को नही मानती हैं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रदेश सरकार प्रशासन की रहेगी जब इस संबंध में करणी सेना के कार्यकर्ता से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि 565 रियासतें देने के बाद यदि हम कुछ मांग रहे हैं तो सरकार को सोचना चाहिए हमारी बॉबी सूत्री मांगे हैं जिन्हें सरकार के सामने रखा गया है भोपाल में भी हमारी मां बहन है सड़क पर बेटी हुई है उत्तर प्रदेश सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। यह प्रदेश हमारा है गांव हमारा है हर क्षेत्र हमारा है।