रतलाम: रतलाम अवैध शराब को लेकर मुख्यमंत्री और शासन के नशा मुक्ति अभियान को लेकर सख्त निर्देश दिए गए थे कि अवैध शराब या नशे से संबंधित अवैध कार्य का शक्ति से पालन किया जाना चाहिए। जिसको लेकर रतलाम पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी द्वारा सभी थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया था कि नशा विरुद्ध कार्रवाई होना चाहिए। जिसको लेकर शासन प्रशासन और पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा है।
वही आज स्टेशन रोड थाना के अंतर्गत सालाखेड़ी थाने की टीम ने 75 लाख के लगभग की अंग्रेजी शराब का कंटेनर पकड़ा है। कंटेनर पंजाब से चलकर गुजरात में शराब को सप्लाई करने के लिए जा रहा था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कंटेनर ट्रक अवैध शराब से भरा हुआ गुजरात की तरफ जा रहा है। जिस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर घेराबंदी की गई और कंटेनर को पकड़ा गया
जब कंटेनर खोला गया तो उसमें अंग्रेजी शराब अवैध रूप से पकड़ी गई। दो आरोपी पकड़े गए हैं इस कार्य में थाना प्रभारी किशोर पाटन वाला और उनकी टीम द्वारा उक्त कंटेनर को पकड़ा साथ ही दो आरोपी भी पकड़े गए हैं। जिनसे पूछताछ की जा रही है। कंटेनर राजस्थान का रजिस्टर्ड होकर पुलिस अधीक्षक ने टीम को अच्छा कार्य करने पर ₹10000 इनाम की घोषणा की है। शराब किसकी है इसकी विवेचना की जा रही है पकड़ी गई शराब का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि