बता दें कि जीतो चैप्टर और जीतो लेडीस विंग के संयुक्त तत्वाधान में मैराथन आयोजित किया गया है। ये मैराथन देश के 68 जगहों पर आयोजित किया गया है। जिसमें रतलाम भी शामिल है। इस मौके पर महिला-पुरुष, युवा-युवक्तियां और बुजुर्गों ने भी भाग लिया है। शहर के 1000 से अधिक युवा, बुजुर्ग और बच्चों ने भाग लेकर अहिंसा मैराथन को सफल बनाया है।
ये मैराथन रतलाम शहर के नेहरू स्टेडियम से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए निकली गई है। इस दौर का उद्देश्य अहिंसा,प्रेम और सद्भावना को बनाए रखना है। ये दौर शहर के 6 स्थानों से प्रारंभ हुई जिसमें 3 किलोमीटर 5 किलोमीटर और 10 किलोमीटर की रनिंग की गई है।
रतलाम शहर में आयोजित इस कार्यक्रम के विजेताओं को मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद शहर के विधायक चैतन्य कश्यप ने पुरस्कार वितरण कर बधाई दी है। देश भर में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 1 लाख प्रतिभागयों ने हिस्सा लिया है। इस कार्यक्रम का मकसद विश्व भर में अहिंसा और शांति का संदेश देना था।