MP Assembly Election 2023: मध्यप्रदेश की राजनीति में चुनावों के पहले दल बदलना और बगावत का दौर चालु हो गया है। मध्य प्रदेश के एक विधायक ने बीजेपी से बगावत कर दी है। खबरे थी विधायक नारायण त्रिपाठी सरकार से नाराज चल रहे थे। उन्होंने नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है। नारायण त्रिपाठी ने विंध्य जनता पार्टी से चुनाव लड़ने का लोगों को ऑफर दिया है। मैहर सीट से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने सोमवार को कहा कि विंध्य जनता पार्टी (VJP) का रजिस्ट्रेशन हो गया है। उन्होंने दावा किया कि आने वाले दिनों में पृथक विंध्य प्रदेश भी बनाकर दिखाएंगे।
साथ ही बीजेपी विधायक ने विंध्य इलाके की सभी 30 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी है। मैहर में विंध्य प्रीमियर लीग सीजन-2 के समापन समारोह पर विंध्य पुनरोदय के संघर्ष में जनता का सहयोग मांगा है। नेता जी सुभाष चंद बोस के नारे ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ की तर्ज पर कहा कि ‘तुम मुझे 30 दो, मैं तुम्हें विंध्य दूंगा।
नारायण त्रिपाठी अब तक सपा, कांग्रेस और बीजेपी से चार बार विधायक निर्वाचित हो चुके हैं। त्रिपाठी की सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कई बार तल्खी भी सामने आई। कहा जा रहा है कि नारायण त्रिपाठी के ऐलान से सतना ही नहीं प्रदेश की सियासी गरमाहट बढ़ गई है। सवर्ण मतदाताओं की नाराजगी के बावजूद पिछली बार विंध्य की 30 सीटों में से 27 पर बीजेपी उम्मीदवारों की जीत हुई थी।
ये भी पढ़े: मूंग की फसल समर्थन मूल्य पर खरीदेगी शिवराज सरकार, कृषि मंत्री कमल पटेल ने किया आभार व्यक्त
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…