मध्यप्रदेश। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, (NHM MP) ने स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट के पदों पर भर्ती का नोटिस जारी किया है। योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी स्ट्रेटजिक अलायंस मैनेजमेंट सर्विसेस (SAMS) की वेबसाइट sams.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
एनएचएम एमपी की इस भर्ती के जरिए नगरीय स्वास्थ्य एवं देखभाल केंद्रों में संविदा स्टाफ के कुल 1,222 पदों भर्ती की जाएगी। एनएचएम एमपी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 मई 2022 से शुरू होगी। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट 30 मई 2022 है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पूर्व पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।
इस भर्ती के तहत स्टाफ नर्स को 20000 रुपए प्रतिमाह और फार्मासिस्ट को 15000 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।
सैम्स यानी स्ट्रेटजिक अलायंस मैनेजमेंट सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड (SAMS) एक पूरे भारत में स्वाथ्य और डेवलपमेंट से जुड़ी सेवाएं देने वाली मैनेजमेंट कंसल्टैंसी एजेंसी है। यह भर्ती समेत एचआर कंसल्टिंग और थर्ड पार्टी पेरोलिंग (TPP) जैसी मुख्य सेवाएं देती है।
ये भी पढ़ें: एमपी के सीएम ने राज्य में पेयजल और पानी की सुचारू आपूर्ति के निर्देश दिए