होम / Refugees from Pakistan got Indian Citizenship in MP 90 के दशक में आए थे भारत

Refugees from Pakistan got Indian Citizenship in MP 90 के दशक में आए थे भारत

• LAST UPDATED : March 2, 2022

Refugees from Pakistan got Indian Citizenship in MP

इंडिया न्यूज़, भोपाल:

Refugees from Pakistan got Indian Citizenship in MP मध्य प्रदेश(madhya pardesh) में 1990 के दशक में पाकिस्तान(pakistan)के जुल्मों से तंग होकर भारत आए 19 हिंदुओं (19 Hindus got Indian Citizenship)को भारत की नागरिकता आखिरकार मिल ही गई। लंबी जद्दोजहद के बाद मिले नागरिकता के दस्तावेजों के बाद शरणार्थियों के चेहरे खिल उठे। हालांकि इस दौरान कई लोगों की आंखे खुशी के मारे नम भी हो गई। बता दें कि प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा(State Home Minister Dr. Narottam Mishra) ने इन्हें नागरिकता के प्रमाण पत्र सौंपते हुए कहा कि यह लोग लंबे समय से प्रयास कर रहे थे।

Refugees from Pakistan got Indian Citizenship in MP

Refugees from Pakistan got Indian Citizenship in MP

Read More: Russia’s Bombings on Ukraine राष्ट्रपति जेलेंस्की बोले जंग के मैदान में सबने किया किनारा, 137 लोगों की मौत

गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने तुष्टिकरण की राजनीति के चलते हुई देर

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस दौरान कहा कि पाकिस्तान से आए सिंधी समाज के लोग करीब तीन दशकों से भारत की नागरिकता हासिल करने का प्रयास कर रहे थे। हालांकि हमारी सरकार भी उन्हें भारत लाना चाहती थी। लेकिन तुष्टिकरण की राजनीति के चलते यह कार्य अटका  रहा। इस मौके पर डॉ. मिश्रा ने सीएए कानून पर कहा कि पीएम मोदी(PM Modi) और भारत के गृह मंत्री अमित शाह व राज्य के मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया।

गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने तुष्टिकरण की राजनीति के चलते हुई देर

गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने तुष्टिकरण की राजनीति के चलते हुई देर

Read More: Chhatarpur Youth Returned from Ukraine बोला, मैं तो पहुंच गया लेकिन पीछे फंसे दोस्तों की सता रही चिंता

नागरिकता मिलने के बाद नम आंखों से सुनाई पाक की व्यथा

पाकिस्तान से आए भारत में रह रहे परिवारों ने नागरिकता मिलने के बाद केंद्र और राज्य सरकार का धन्यवाद किया। इस दौरान उन्होंने पाक में हो रही सिंधी परिवारों(Sindhi families in Pakistan) पर बर्बरता के बारे में बताते हुए कहा कि वहां हमें धर्म परिवर्तन करने के लिए हमेशा से ही दबाव डाला जाता रहा है। वहीं आए दिन हम पर पाकिस्तान में जुल्म भी किए जाते थे। कुल मिलाकर वहां हम किसी भी प्रकार से सुरक्षित नहीं हैं।

नागरिकता मिलने के बाद नम आंखों से सुनाई पाक की व्यथा

नागरिकता मिलने के बाद नम आंखों से सुनाई पाक की व्यथा

Read More : Negligence in Gwalior’s Jairogya Hospital Again जिंदा मरीज को मृत घोषित कर वेंटिलेटर से हटाया,परिजनों का हंगामा

Connect With Us : Twitter Facebook