होम / किसानों में खाद वितरण को लेकर सीएम शिवराज शख्त, बोले व्यवस्था में दोषी लोगों को जेल भेजने की कार्यवाही हो

किसानों में खाद वितरण को लेकर सीएम शिवराज शख्त, बोले व्यवस्था में दोषी लोगों को जेल भेजने की कार्यवाही हो

• LAST UPDATED : November 7, 2022

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में खाद वितरण व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अफसरों को निर्देश दिया है कि खाद लेने के लिए कहीं भी किसानों को लंबी कतारों में न लगना पड़े। चौहान कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी करने को कहा है। साथ ही जिला कलेक्टरों को खाद वितरण सुचारू रखने के लिए जिम्मेदार बनाया है।

खाद की कोई कमी नहीं

संबंधित अफसरों के साथ बैठक में सीएम चौहान ने कहा, केंद्र सरकार से निरंतर आवंटन प्राप्त हो रहा है। खाद की कोई कमी नहीं है। वितरण का असंतुलन नहीं होना चाहिए। खाद वितरण के सुचारू प्रबंध मैदान में दिखना चाहिए। कंट्रोल रूम से निगाह रखते हुए प्रतिदिन की जानकारी सामने लाई जाए।

प्रदेश में खाद वितरण के प्रारंभ किए गए हैं 262 अतिरिक्त काउंटर

व्यवस्था में दोषी लोगों को जेल भेजने की कार्यवाही हो। प्रदेश में खाद वितरण के 262 अतिरिक्त काउंटर प्रारंभ किए गए हैं। चौहान ने निर्देश दिए कि तकनीक का इस्तेमाल करते हुए समय पर वितरण के साथ ही सोशल मीडिया से किसानों को आंकड़ों सहित वास्तविक स्थिति की जानकारी जिला स्तर पर दी जाए। ब