मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में खाद वितरण व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अफसरों को निर्देश दिया है कि खाद लेने के लिए कहीं भी किसानों को लंबी कतारों में न लगना पड़े। चौहान कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी करने को कहा है। साथ ही जिला कलेक्टरों को खाद वितरण सुचारू रखने के लिए जिम्मेदार बनाया है।
संबंधित अफसरों के साथ बैठक में सीएम चौहान ने कहा, केंद्र सरकार से निरंतर आवंटन प्राप्त हो रहा है। खाद की कोई कमी नहीं है। वितरण का असंतुलन नहीं होना चाहिए। खाद वितरण के सुचारू प्रबंध मैदान में दिखना चाहिए। कंट्रोल रूम से निगाह रखते हुए प्रतिदिन की जानकारी सामने लाई जाए।
व्यवस्था में दोषी लोगों को जेल भेजने की कार्यवाही हो। प्रदेश में खाद वितरण के 262 अतिरिक्त काउंटर प्रारंभ किए गए हैं। चौहान ने निर्देश दिए कि तकनीक का इस्तेमाल करते हुए समय पर वितरण के साथ ही सोशल मीडिया से किसानों को आंकड़ों सहित वास्तविक स्थिति की जानकारी जिला स्तर पर दी जाए। ब
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…