होम / एमपी वेयर हाउस कार्पोरेशन के रीजनल मैनेजर ने मांगी रिश्वत! लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा

एमपी वेयर हाउस कार्पोरेशन के रीजनल मैनेजर ने मांगी रिश्वत! लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा

• LAST UPDATED : July 27, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Jabalpur News, जबलपुर: पुलिस ने एमपी वेयर हाउस कार्पोरेशन के रीजनल मैनेजर को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। जानकारी मिली है कि आरोपित रीजनल मैनेज संदीप बिसारिया वेयर हाउस संचालक से रिश्वत की मांग कर रहा था।

 10-12 माह का किराया नहीं भुगतान हुआ था

पुलिस ने बताया कि बरेला में पीड़ित फरियादी अमित का वेयर हाउस है। जिसका दस बारह माह का किराया नहीं भुगतान हुआ था। इस किराया का भुगतान करवाने के लिए उसने रीजनल मैनेजर से संपर्क किया। मैनेजर ने इसकी एवज में दस हजार रुपये की रिश्वत मांगी। जिसके बाद फरियादी ने लोकायुक्त से इसकी शिकायत कर दी।

 लोकायुक्त ने योजना बनाई

जांच के बाद लोकायुक्त ने ट्रेप करने की योजना बनाई। जिसमें तय रकम को लेकर फरियादी को रीजनल मैनेजर के कार्यालय कृषि उपज मंडी भेजा गया। गुरुवार की सुबह फरियादी जैसे ही रीजनल मैनेजर से मिला और उसे दस हजार रुपये की रकम दी। लोकायुक्त ने उसे ट्रैप कर लिया।