होम / “मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना” के आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए कैसे करें आवेदन?

“मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना” के आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए कैसे करें आवेदन?

• LAST UPDATED : June 15, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana ,भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के युवाओंप्रशिक्षित करने के लिए मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की शुरुआत की है। बता दें कि इस योजना के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसके बाद 8000 रुपए से लेकर 10000 रुपए तक प्रतिमाह वेतन भी दिया जाएगा। इस योजना के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे है।  

इन लोगों को मिलेगा योजना का लाभ

जानकारी मिली है कि इस योजना के तहत शुरुआत में प्रेदश के 1 लाख युवाओं को लाभ दिया जाएगा। 18 से 29 साल के युवा इस योजना का लाभ पा सकते हैं। 5वीं से लेकर 12वीं पास, ITI पास और उच्च शिक्षा ले चुके युवा इस योजना का लाभ पाने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए युवकों को ऑफिशियल वेबसाइट https://mmsky.mp.gov.in/  विजिट करना होगा।

कब आएगी खाते में राशि


इस योजना का 0लाभ पाने वाले युवाओं के खाते में पहली बार प्रशिक्षण का स्टाइपेंड 1 सितंबर को आएगा क्योकिं उनकी ट्रेनिंग 1 अगस्त से शुरू होगी। 

कैसे करे रजिस्ट्रेशन?

  • सबसे पहले मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के ऑफिशियल पोर्टल https://mmsky.mp.gov.in/ पर जाएं. 
  • अब MMSKY पोर्टल पर अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें
  • आवश्यक निर्देश एवं पात्रता से सबंधित जानकारी ध्यान से पढ़ें 
  • यदि आप पात्रता पात्र अभ्यर्थी है तो अपना समग्र आईडी दर्ज करें
  • समग्र आईडी में पंजीकृत मोबाइल नं. पर भेजे गए OTP से मोबाइल नंबर का सत्यारन करें
  • आपकी समग्र से जानकारी आ जाएगी और एप्लीकेशन सबमिट करने पर SMS से यूजरनाम एवं पासवर्ड प्राप्त होगा
  • इस यूजरनाम और पासवर्ड से लॉग इन करें और अपनी शैक्षणिक योग्यता दर्ज करें. साथ ही मांगे गए डॉक्यूमेंट भी अपलोड करें
  • अब अपना कोर्स और ट्रेनिंग के लिए स्थान चुनें 
  • कोर्स की सूची योजना के पोर्टल व https://ssdm.mp.gov.in/ पर उपलब्ध है

ये भी पढ़ें: भोपाल में नाम बदलने की मांग तेज, क्यों भारत की आजादी के बाद भी गुलाम था भोपाल ? जानिए इतिहास

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube