होम / Relief to Farmers in Madhya Pradesh शिवराज सरकार ने जारी की फसल बीमा राशि

Relief to Farmers in Madhya Pradesh शिवराज सरकार ने जारी की फसल बीमा राशि

• LAST UPDATED : March 27, 2022

Relief to Farmers in Madhya Pradesh

इंडिया न्यूज़, भोपाल :

Relief to Farmers in Madhya Pradesh मध्यप्रदेश के सभी जिलों में किसानों की खराब हुई फसल ( insurance amount for the damaged crop of the farmers)की बीमा राशि शिवराज सरकार (Shivraj government)ने आखिरकार जारी ही कर दी है। फसलों का बीमा मिलने से प्रदेश के करीब 49 लाख किसानों(49 lakh farmers) को राहत मिली है। हालांकि यह राशि किसानों को तब जारी की गई जब किसानों ने योजना के तहत बीमा राशि का प्रीमियम बैंक(farmers deposited the premium ) में जमा करवाया। बता दें कि राज्य में तीन साल से किसान फसल बीमा राशि मिलने की राह देख रहे थे।

Read More: Big Meeting of BJP in Madhya Pradesh 2023 के विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा-कांग्रेस हुई सक्रिय

किसान बोले, कुछ राहत मिली

फसल बीमा की राशि खातों में आने से किसानों के चेहरों पर रौनक नजर आ रही है। वहीं किसानों ने इस दौरान कहा कि हालांकि नुकसान बहुत ज्यादा है, और बीमा राशि उस हिसाब से नहीं मिली। लेकिन जो भी मिला वह किसी संजीवनी से कम नहीं है। इससे कर्ज के बोझ तले दबे किसानों को उभरने का मौका मिलेगा। वहीं बीज आदि खरीदने में भी अब थोड़ी राहत मिलेगी। हालांकि यह राशि केवल 2020-21 के दौरान खराब हुई फसलों के लिए ही दी गई है। लेकिन किसान सरकार के इस फैसले से काफी खुश नजर आ रहे हैं।

Read More:Unemployment Hit in Madhya Pradesh रोजगार दिवस पर कमलनाथ ने उठाए शिवराज सरकार पर सवाल

चुनाव से पहले शिवराज का दांव

मध्य प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। जिसकी तैयारियों में पक्ष और विपक्ष जुट गए हैं। बता दें कि कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ पहले भी शिवरजा सिंह चौहान पर किसानों और बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरने की कोशिश करते रहे हैं। ऐसे में अब जब चुनाव आने में कुछ ही महीने शेष बचे हैं तो राज्य सरकार भी अपने चुनावी वादों को पूरा करने में जुट गई है।

Read More: BJP-Congress War of Words Over Farmers in MP पूर्व सीएम कमलनाथ के ट्वीट पर शिवराज ने दिया जवाब

Connect With Us : Twitter Facebook