India News (इंडिया न्यूज़), Remand of 16 members of HUT ends today, भोपाल: नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) और ATS ने भोपाल से हिज़्ब-उत-तहरीर के 16 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था। जिनको आज कोर्ट में पेश किया जायेगा। बता दें कि आरपी 10 दिनों स पुलिस की रिमांड पर थे।
जानकारी मिली है कि ATS इन पकड़े गए 16 आरोपियों को पूछताछ के लिए रिमांड बढ़ाने की मांग कोर्ट से कर सकती है।
मध्यप्रदेश में ATS और NIA, HUT संगठन पर लगातार शिकंजा कस रही है। जिसके चलते ATS पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों के मामले में टेरर फंडिंग और अन्य एंगल से जांच कर रही है। भोपाल से 10, छिंदवाड़ा से 1 और हैदराबाद से 5 सदस्यों को पकड़ा गया था। अब तक इस पूरे मामले में 16 संदिग्ध गिरफ़्तार किए गए है।
ये भी पढ़ें: BJP के पूर्व विधायक अपने ही बयान से पलटे, कहा- गुस्से में कहा था और मांगी माफी