होम / Rescue of Innocent in Madhya Pradesh बोरवेल में गिरा तीन साल का मासूम

Rescue of Innocent in Madhya Pradesh बोरवेल में गिरा तीन साल का मासूम

• LAST UPDATED : February 24, 2022

Rescue of Innocent in Madhya Pradesh

इंडिया न्यूज़, उमरिया:

Rescue of Innocent in Madhya Pradesh मध्य प्रदेश के उमरिया (Umaria)जिले के बड़छड गांव(Barchad) में तीन साल का मासूम बच्चा खेलते समय 40 फीट गहरे बोरवेल(borewell ) में गिर गया। हालांकि इस बात का पता परिजनों को भी नहीं चला। घटना से पर्दा तब उठा जब मासूम कहीं दिखाई नहीं दिया और उसके रोने की आवाज सुनाई दी। इसके बाद परिवार ने हादसे की सूचना पुलिस व प्रशासन को दी। उसके बाद बच्चे को बचाने की जद्दोजहद शुरू की गई।

Read More:Cars Collided in Madhya Pradesh बोलेरो और स्विफ्ट कार की भिड़ंत में चार घायल

चल रहा था बोरवेल का कार्य

बोरवेल में गिरे बच्चे के पिता भोला ने जानकारी देते हुए बताया कि खेतों में बोरवेल का कार्य कराया जा रहा था। जो कि अभी पूरा नहीं हुआ है। आज भी हम लोग परिवार सहित खेतों मेंं कार्य कर रहे थे। उस समय मेरा भतीजा और बेटा वहीं पास में ही खेल रहे थे। उसी समय यह अनहोनी घटित हो गई।

Read More: Road Accident in Madhya Pradesh बस की टकर से दो लोगों की मौत

मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी

घटना की सूचना मिलते ही बच्चे को बचाने के लिए राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। मौके पर जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव(DC Sanjeev Srivastava) समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए हैं। कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि मेडिकल टीम भी घटनास्थल पर भेज दी  गई है। वहीं राज्य आपदा प्रबंधन दल(SDRF Team) की टीम को भी सूचित कर दिया गया है।

Read More: Dacoits Again Active in Chambal? एक दर्जन हथियारबंद पुरुष और महिला डकैत ने किसान को किया अगवा

Connect With Us : Twitter Facebook