India News MP (इंडिया न्यूज), Rescue Operation: रेवा में शुक्रवार से ही खेत की बोरवेल में 6 साल का मासूम गिरा हुआ है, बच्चे का बचाव अभियान जारी है, लेकिन 16 घंटे के बाद भी बच्चे का रेस्क्यू नहीं हो पाया है, बच्चे तक कैमरा और ऑक्सीजन पाइप भी नहीं पहुंच पा रही है।
पानी और ऑक्सीजन पहुंचाने की कोशिश नाकाम
रीवा में शुक्रवार को एक ओपन बोरवेल में 6 साल का बच्चा गिर गया, NDRF और स्थानीय प्रशासन की टीम लगातार इस बच्चे को बचाने की प्रयास कर रहा है और उस तक खाना, ऑक्सीजन और बच्चे की स्तिथि कैसी है पता लगाने के लिए कैमरा पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। बच्चे का नाम मयंक है, और वह 16 घंटे से इसके अंदर गिरा हुआ है।
बोरवेल में पराली और मिट्टी की वजह से बच्चे की फुटेज ठीक से नहीं दिख रही है, वही 4 पोकलेन और 8 जेसीबी खुदाई लगी हुई है।
मयंक तक पहुंचने के लिए, उस बोरवेल के बिलकुल बगल में एक लेन बनाई जा रही है।
खेत में काम करते हुए गिरा था मयंक
दरअसल खेत के मालिक (हीरामणि मिश्र) के खेत में हार्वेस्टर से गेंहू की कटाई की जा रही थी, यही पर 4 बच्चे गेंहू की बाली बिन रहे थे और इसी दौरान मयंक खुले बोरवेल में गिर गया।
जानकारी के मुताबिक़ इस बोरवेल हीरामणि ने 3 साल पहले खुदवाया था, इसमें पानी नहीं आता था, जिस वजह से इसे खुला छोड़ दिया गया। खेत का मालिक फीललहाल फरार है।
लगातार कोशिश में जुटी है प्रशासन
शुक्रवार को बच्चे के बोरवेल में गिरने की खबर मिलते ही जिला प्रभारी और एसडीएम की टीम मौके पर पहुंची। घटना करीबन दोपहर 3.30 बजे की है। घटना स्थल पर तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। कुलमिला के 2 जेसीबी, कैमरामैन की एक टीम और एसडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है।
Also Read: