India News (इंडिया न्यूज), Rewa Accident , रीवा: एमपी करे नए- नए बनने जा रहे जिले मऊगंज के शाहपुर थाना के खटखरी चौकी समीप स्थित नेशनल हाईवे पर एक बड़ा हादसा हो गया है। जहां श्रद्धालुओं से भरी बस को ट्रक ने टक्कर मार दी। जानकारी मिली है कि जोरदार टक्कर के चलते बस में सवार एक श्रद्धालु की मौके पर मौत हो गई है। जबकि लगभग 22 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जहां आनन-फानन में स्थानीय लोगों के मदद से घायलों को बस से निकाला। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। वहीं मृतक की पहचान के लिए कोशिश की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि इस हादसे में 22 लोग घायल हो गए है। जिसमें सभी घायल अब खतरे से बाहर हैं। उन्हें गंतव्य तक भेजने के लिए वाहन व्यवस्था की जा रही है।
जानकारी मिली है कि उनकी बस शहडोल के ब्यौहारी से बनारस जा रही थी। सोमवार की सुबह तकरीबन 5:00 बजे खटखरी के समीप बस चालक बस का टायर बदल रहा था। इसी समय ट्रक ने ठोकर मार दी। जिसके कारण एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जब 22 लोग घायल बताए जा रहे हैं ।
ये भी पढ़े: मध्य प्रदेश का 53वां जिला बना मऊंगज! जानें एमपी में कैसे बने 52 जिले?