Rewa: रीवा के जनेह थाना क्षेत्र मेंं एक अजीबो – गरीब मामला सामने आया है। जिसके तहत दो परिवारों के बीच एक विवाद चल रहा है। यह विवाद एक भैंस को लेकर चल रहा है। जिसके चलते एक पक्ष से लल्लू आदिवासी नाम के शख्स ने थाना क्षेत्र के पुटौधा गांव के ही रहने वाले दल बहादुर सिंह के नाम जबरन अपनी भैंस को बंधने की थाने में शिकायत दर्ज करायी थी। जिसके बाद पुलिस ने विवाद को शांत कराने के लिए भैंस को थाने में लाकर लॉकअप के बाहर बांध दिया है। तकरीबन चार दिनों तक भैंस थाने में ही रही। मगर जब विवाद शांत नहीं हुआ। तो पुलिस ने सबूतों के आधार पर दल बहादुर सिंह को भैंस दे दी है।
जिसके बाद शिकायतकर्ता ने कोई आपत्ति नहीं जताई । जिले के जनेह थाना क्षेत्र के सोहराब गांव के रहने वाले लल्लू आदिवासी की भैंस एक साल पहले अचानक गायब हो गई। जिसके बाद उसने काफी लंबे समय तक भैंस की खोज की । मगर उसकी भैंस उसे वापस नहीं मिल। फिर सालभर बाद उसके किसी पहचान वाले ने उसी के तरह के भैंस को पुटौधा गांव के रहने वाले दल बहादुर सिंह के घर में होने की जानकारी दी। जिस पर लल्लू आदिवासी ने अपनी भैंस को वापस पाने के लिए थाने में शिकायत दर्ज करायी। जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की टीम ने भैंस को दल बहादुर सिंह के घर से उठाकर थाने में ले आए। चार दिनों तक वह भैंस थाने में लॉकअप के बाहर बंधी रही। परंतु जब मामले पर कोई हल नहीं निकला तो पुनः पुलिस ने दल बहादुर सिंह को भैंस वापस करना पड़ा।
यह भी पढ़े: Indore Viral Video:लड़की चलती बाइक से दूसरे को चाहती थी गिराना, खुद हो गई धड़ाम
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…