India News (इंडिया न्यूज), Rewa: मध्यप्रदेश के रीवा के देवतालाब इलाके में स्थित एक शिवालय में आज सावन के सोमवार पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी। तभी अचानक मंदिर में अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि पूजा करने आए श्रद्धालु करंट की चपेट में आ गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टी टीम बचाव कार्य के लिए पहुंची। जिसके बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मंदिर में हाईटेंशन लाइन की तार गिरने से मंदिर परिसर में करंट फैल गया। जिसके कारण मंदिर में मौजूद दर्जन से अधिक श्रद्धालु करंट की चपेट में आ गए। वहीं इस घटना के सूचना मिलते हीं मऊगंज विधायक दर्जा प्राप्त मंत्री प्रदीप पटेल मऊगंज सिविल अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने लोगों का हाल जाना और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने की हिदायत दी है।
इस घटना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने श्रद्धालुओं को ढांढस देते हुए कहा कि रीवा ज़िले के देवतालाब शिव मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के ऊपर बिजली का तार गिरने से 15 से अधिक श्रद्धालुओं के जख्मी होने का समाचार प्राप्त हुआ। मैं सभी श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
Also Read: महाकाल मन्दिर में आधी रात से ही लगा भक्तों का ताँता! उमा महेश स्वरूप में भक्तों को दर्शन महाकाल
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…