होम / रीवा: अंबेडकर जयंती के मौके पर आजीवन कारावास की सजा काट रहे 15 कैदी को मिली रिहाई

रीवा: अंबेडकर जयंती के मौके पर आजीवन कारावास की सजा काट रहे 15 कैदी को मिली रिहाई

• LAST UPDATED : April 14, 2023

बता दें आत पूरे देश में बाबा अंबेडकर की 132 जयंती धूम-धाम से मनाई जा रही है। रीवा में भी इस त्योहार को अलग तरीके से मनाया गया। दरअसल आज अंबेडकर जयंती के मौके पर रीवा केंद्रीय जेल से 15 कैदियों को रिहा कर दिया गया है। रिहा होने वाले कैदियों में 14 पुरुष व 1 महिला कैदी शामिल हैं।

  • पहली बार इस दिन मिली रिहाई
  • आजाद हुए कैदिंयों के नाम

पहली बार इस दिन मिली रिहाई

बता दें कि हमेशा कारावास की सजा काट अच्छे चाल चलन वाले कैदिंयो को स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्रता दिवस और गांधी जयंती पर रिहा किया जाता था। लेकिन आज पहली बार बाबा अंबेडकर की जयंती पर कैदियों को रिहा किया गया है। जेल अधीक्षक एसके उपाध्याय ने बताया कि कैदियों को रिहाई जेल मुख्यालय भोपाल के आदेश पर दी गई है।

आजाद हुए कैदिंयों के नाम

आजाद हुए कैदिंयों के नाम
अर्चना उर्फ अन्नू बैस, 45 साल
देवमूर्ति विश्वकर्मा, 49 साल
चैन सिंह, 50 साल
धीरेन्द्र सिंह बघेल, 51 साल
सूरजभान सिंह गोंड,55 साल
भागीरथी मांझी, 48 साल
दोसवा उर्फ सूरजदीन, 62 साल
मंडल पाव, 59 साल
कमलेश साकेत, 36 साल
कामता लोनिया, 58 साल
कमलेश बैस, 41 साल
तुलसी जायसवाल, 82 साल
हीरामणि जायसवाल, 49 साल
मो. इस्लाम, 40 साल
लक्ष्मीकांत तिवारी, 46 साल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox