India News(इंडिया न्यूज़), Rewa Sainik School: मध्य प्रदेश के रीवा का एकमात्र सैनिक स्कूल से एक छात्र रहस्यमयी ढंग से गायब हो गया, सुसाइड नोट भी छात्र का एक मिला, जिसके बाद से ही स्कूल प्रबंधन और परिवार में हड़कंप मच गया, पुलिस की तरफ से जामच में जंगल-नदियां सब खंगाल डाला, लेकिन छात्र का पता कहीं नहीं चला, जब सब लोग खोजकर थक गए तो छात्र अचानक से आज अपने आप ही खुद ही लौट आया, कक्षा 10वीं में पढ़ने वाले इस छात्र ने जब गायब होने की वजह सबो को बताई तो स्कूल के टीचर और बच्चे के परिवार वाले सब हैरान रह गए।
छात्र ने स्कूल लौटने के बाद बताया कि वह बोलने में हकलाता है, इसलिए सैनिक स्कूल छोड़कर कहीं भाग गया था, उसको दिल्ली जाना था, फिर सोचा कि कोटा चला जाऊं, लेकिन उसको अपनी गलती का अहसास हुआ और लौट आया, छात्र ने बताया कि उसे हकलाने की वजह से गिल्टी फील होती है, रीवा जिले का ही रहने वाला है छात्र, बच्चे ने बताया कि उसे लगता था कि वह कंपटीशन में दूसरे बच्चों से पीछे हो जायेगा, इसलिए वह सैनिक स्कूल छोड़कर दिल्ली गया।
छात्र को कोटा जाना चाहता था लेकिन फिर उसका मन बदल गया और वापस उसी ट्रैन से लौट आया, छात्र अपने साथ 4 बड़े बैग लेकर कई किलोमीटर तक चला, वह फिजिकली और मेंटल रूप से काफी फिट था, मामले में एडिशनल SP अनिल सोनकर ने बताया कि नवंबर माह से छात्र छुट्टी पर था, बीते दिन छात्र के पिता सैनिक स्कूल आए थे, दोपहर के समय वह छात्र को स्कूल कैंपस में छोड़कर गए थे, गणना के समय छात्र के लापता होने की जानकारी मिली, पुलिस को जानकारी मिलने पर 363 का मामला दर्ज कर उसकी तलाश करनी शुरु कर दी थी, लेकिन अब छात्र लौट आया है और वह सही सलामत है।
Read More: