होम / Rewa: मंदिर की गुंबद से टकराकर ट्रेनी प्लेन क्रैश, प्लेन के उड़े परखच्चे, 1 पायलट की मौत

Rewa: मंदिर की गुंबद से टकराकर ट्रेनी प्लेन क्रैश, प्लेन के उड़े परखच्चे, 1 पायलट की मौत

• LAST UPDATED : January 6, 2023
इंडिया न्यूज,  रीवा (Rewa – Madhya Pradesh)

Rewa: मध्यप्रदेश के रीवा में एक बड़ा हादसा हो गया। जहां एक ट्रेनी प्लेन मंदिर के गुंबज से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जिसके चलते प्लेन में मौजूद पायलट और प्रशिक्षु गंभीर रुप से घायल हो गए। इसी के चलते उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़े: Sehore: रेत खदान से बेरोजगार हुए मजदूरों ने सीएम से लगाई गुहार, असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई को लेकरसौंपा ज्ञापन

घटना चोरहटरा थाना क्षेत्र के उमरी गांव की है। जहां यह हादसा हो गया। जानकारी मिली है, कि मंदिर से क्रेश हुआ प्लेन पाल्टन प्रशिक्षण कम्पनी का था। बताया जा रहा है, कि इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई है। वहीं एक अन्य ट्रेनी पायलट गंभीर रूप से घायल है। फिलहाल घायल का इलाज रीवा के संजय गांधी अस्पताल में जारी है।

जानकारी के अनुसार घने कोहरे के कारण यह दुर्घटना हुई है। प्लेन रात को मौसम धुंध कोहरे के चलते उमरी गांव में इंद्रभान सिंह के घर के पास एक आम के पेड़ की टकराने के बाद मंदिर के गुंबज से टकराकर क्रैश हो गया। जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली, वैसे ही राहत बचाव कार्य की मौके पर पहुंची। घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीणों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई। प्लेन मंदिर के गुंबज से इतनी जोर से टकराया कि उसके परखच्चे उड़ गए।

यह भी पढ़े: MP: निवाड़ी में अनियंत्रित होकर बावड़ी में जा गिरी क्रेटा कार, 3 घायल

Connect With Us : Twitter Facebook