Rishabh Pant is recovering: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत के देशभर में काफ प्रशंशक है। जिसके चलते अब उनके प्रशंशको के लिए खुशी की खबर सामने आ रही है। दरअसल बुधवार को रिषभ पंत को स्विमिंग पूल में रिटक के सहारे चलते देखा गया है।
सड़क हादसे में बाल बाल बचने के बाद उनकी पहली तस्वीर सामने आई है। जिसके चलते अब उनका लेफ्ट हैंड बल्लेबाज तेजी से उबर रहा है।
सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए वीडियो में पंत की चोटिल पीठ साफ तौर पर देखी जा सकती है। बैंक पर चोट के निशान हालांकि अभी बाकी हैं। ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, छोटी चीजों, बड़ी चीजों और बीच में हर चीज के लिए आभारी है। वीडियो पर लाखों लाइक्स, अनगिनत कमेंट्स आ चुके हैं। यूजर अपने पसंदीदा क्रिकेटर को स्वास्थ्य लाभ की शुभकामनाएं दे रहे हैं।
ऋषभसमय-समय पर अपनी हेल्थ अपडेट्स सोशल मीडिया पर अपडेट करते रहते हैं। पंत ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम स्टोरी पूर शतरंज खेलते हुए एक फोटो भी शेयर की थी। एक छत पर टेबल पर उनके सामने शतरंज की विसांत पड़ी थी। साथ ही एक खाली कुर्सी भी थी। रिषभ पंत को फिट होने में अभी लंबा वक्त लगेगा। आईपीएल 2073 और इस साल के अंत में होने वाले वनडे वर्ल्डकप जैसे बड़े टूर्नामेंटों में उनका न खेलना लगभग तय है।
ये भी पढ़े- शाहरुख के ‘मन्नत’ की सुरक्षा करने वाली एजेंसी अब करेगी महाकाल मंदिर की सुरक्षा