होम / एमपी में रिवा की बेटी का निधन, तीन दिन से चीन में है लाश, आखिरी बार देखने को तरस रहे मां-पिता!

एमपी में रिवा की बेटी का निधन, तीन दिन से चीन में है लाश, आखिरी बार देखने को तरस रहे मां-पिता!

• LAST UPDATED : May 8, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), MP student died in China, भोपाल: मध्यप्रदेश के रिवा से चाइना गई छात्रा साक्षी सिंह का निधन हो गया है। जिसके चलते पिरजन सदमे में है और अपनी बेटी के अंतिम दर्शन को तरस रहे हैं। पुत्री की आकस्मिक मृत्यु होने के के बाद साक्षी के परिजनों का बुरा हाल है।उन्हें पूर्व मंत्री व वर्तमान रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला से मिलकर बेटी का शव वापस भारत अपने ग्रह ग्राम रीवा लाने के लिए गुहार लगाई है। बता दें कि पूर्व मंत्री ने बेटी का शव वापस लाने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखा है।

  • चाइना में हुए एमपी की बेटी का निधन
  • 3 दिन से चाइना में है लाश
  • माता पिता अंतिम दर्शन को तरसे
  • विधायक से लगाई गुहार

बताया जा रहा है कि साक्षी सिंह रीवा अरुण नगर की निवासी है। साक्षी सिंह चाइना की इंटरनेशनल एजुकेशन स्कूल साउथवेस्ट मेडिकल यूनिवर्सिटी चाइना में MBBS की पढ़ाई कर रही थी। लेकिन बीते दिनों उसका निधन हो गया। जिसके बाद परिजनों ने अंतिम दर्शन करने के लिए रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला से मदद की गुहार लगाई है।

विधायक ने लिखा पत्र


मामले की जानकारी मिलते ही रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखते हुए उन्हें पूरा मामला बताया है। जानकारी मिली है कि इस पत्र में लिखा है कि ” मेरे विधानसभा क्षेत्र की निवासी कुमारी साक्षी सिंह पिता शैलेष कुमार सिंह, निवासी हाउस नं. 10/1292, अरूण नगर, रीवा, मध्यप्रदेश पासपोर्ट क्रमांक Z4521008 उच्च अध्ययन हेतु Inter National Education School, South West Medical University, Rd Xianglin, Longmatan, District Luzhou, Sichuan, P.R. China 646000 में रह रही थी, जिनकी असामयिक मृत्यु दिनांक 05 मई, 2023 शुक्रवार को हो गयी है।

परिजन अंतिम संस्कार हेतु पार्थिव शरीर पैतृक निवास, रीवा, मध्यप्रदेश, भारत में लाना चाहते हैं, अतः इस हेतु आवश्यक प्रशासनिक सहयोग यथाशीघ्र प्रदान करने का कष्ट करें, ताकि कम से कम समय में पार्थिव शरीर भारत लाया जा सके।

ये भी पढ़े: World Cup 2023: रायपुर में भी खेला जाएगा मेन्स वर्ल्ड कप 2023 का एक मैच, ICC ने जारी किया शेड्यूल

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube