इंडिया न्यूज़, रीवा:
Road Accident in Riwa मध्य प्रदेश(madhya pardesh) के रीवा में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई है। यहां जिले के शाहपुर थाना(Shahpur police station area ) क्षेत्र में खटखरी हाईवे(Khatkhari Highway) पर एक ट्रक ने बाइक सवार तीन छात्रों को कुचल दिया। इसके कारण तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य छात्र घायल हो गए। बताया जा रहा है कि मरने वालों में एक भाई और दो उसकी चचेरी बहनें थी जो कि दसवीं का पेपर देकर बाइक से घर लौट रहे थे।
Read More: Double Murder in Madhya Pradesh नाबालिग ने माता-पिता को मार कर घर में ही दफना दिया
घटना की जानकारी मिलते ही गुस्साए परिजनों ने हाईवे जाम कर दिया। जब घटना की सूचना पुलिस को मिली तो शाहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद बड़ी मुश्किल से परिजनों को समझा कर जाम खुलवाया गया। इसके बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है।
Read More: Crime Branch Raid in Indore करोड़ों रुपए का उल्लू बरामद ,दीपावली पर बेचने का था प्लान
घायल छात्रों ने दी जानकारी
हादसे में घायल हुए छात्रों के बयान लेने पुलिस अस्पताल पहुंची जहां उपचारधीन अंतिमा पांडये ने बताया कि मैं और प्रिया साकेत साइकिल पर जा रहे थे, बगल से ट्रक गुजर रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही बाइक ने बीच में से बाइक निकालने की कोशिश की तो बाइक सवार ने संतुलन खो दिया और वह तीनों सड़क पर जा गिरे इसी दौरान तीनों को ट्रक ने कुचल दिया। पुलिस के अनुसार इस हादसे में 18 साल का मुल्ला अंसारी, 16 वर्षीय सम्मीद अंसारी और 16 वर्षीय उसकी बहन रीनू अंसारी की मौके पर ही मौत हो गई है।