होम / 13 करोड़ की लागत से बनेगा इंदौर रोड से भौरी बंगला तक का रोड

13 करोड़ की लागत से बनेगा इंदौर रोड से भौरी बंगला तक का रोड

• LAST UPDATED : May 11, 2022

इंडिया न्यूज़ ,भोपाल:

इंदौर:  राजधानी में इंदौर रोड से भौरी, भौरी से भौरी बंगला (भोपाल बायपास) तक 3.5 किलोमीटर की सीमेंट कांक्रीट सड़क का निर्माण स्ट्रीट लाइट के साथ और ग्राम जमुनिया में 3.10 करोड़ की लागत से दो किलोमीटर सीसी सड़क का निर्माण कराया जाएगा। यह काम लगभग 8 माह में पूरा कर लिया जाएगा। इससे क्षेत्र की दो लाख आबादी को सीधा लाभ होगा।

राज्यमंत्री रामखिलावन पटेल एवं विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया भूमिपूजन

प्रदेश के पिछड़ा वर्ग एवं पंचायत विभाग के राज्यमंत्री रामखिलावन पटेल एवं विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा दोनों सड़क निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया। बहुप्रतीक्षित इस सड़क निर्माण से स्थानीय नागरिको में खुशी की लहर है। लोक निर्माण विभाग के अनुसार 10 मीटर चौड़ी इस सड़क का निर्माण 8 महीने में पूर्ण कर लिया जाएगा। सड़क निर्माण पूरा होते ही यह बायपास मार्ग के रूप में विकसित हो जाएगा। इससे लगभग एक दर्जन से अधिक गांव सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे। बरखेड़ा सालम, नीलबड़, खौइरी, तूमड़ा, पाटनिया, धामनिया, परवलिया, बैरसिया जाने वाले नागरिक इस मार्ग को बायपास के रूप में इस्तेमाल कर सकेंगे ।

भौंरी पुलिस अकादमी जाना भी होगा आसान

भौंरी भोपाल बायपास स्थित स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर, भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान भोपाल (आइसर) एवं भौरी पुलिस अकादमी जाने वालों के लिए सड़क निर्माण के बाद छह किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी। अभी 11 मिल से घूमकर जाना पड़ता है। क्षेत्र में आबादी लगातार बढ़ रही है। सड़क निर्माण होने से ग्रामीण आबादी को काफी सुविधा हो जाएगी सरकारी संस्थानों में आने जाने वाले लोगों को भी लंबे समय से इस सड़क निर्माण का इंतजार था।

इस रोड के आलावा भी बहुत सी योजनाओं को दिया जायेगा अंजाम

विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि भौरी के हर घर को नल से जल दिया जा रहा। इसके अलावा सीवेज की समस्या का स्थायी हल करने की दिशा में भौरी को सीवेज नेटवर्क से जोड़ा गया है। उन्होंने समारोह में कहा कि खेल मैदान को स्टेडियम के रुप में विकसित किया जाएगा। खेल कूद की गतिविधियां निरंतर बढ़ें, यह हमारा प्रयास है। युवा खूब खेले आगे बढ़े आगे चलकर वह देश का नाम विश्व पटल पर रोशन करें।

जल्द ही गांव बैरागढ़ एवं बरखेड़ा सालम की सड़क का निर्माण कराया जाएगा। जल्द इन सड़कों का विधिवत भूमि पूजन किया जाएगा। चरणबद्ध तरीके से सब सड़कों का निर्माण होगा। भूमि पूजन समारोह में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राम बंसल, मंडल अध्यक्ष कमल विधानी, भगवत विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ये भी पढ़े : 12वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पांचवे दिन हॉकी हिमाचल ने जीत दर्ज की

ये भी पढ़े : फंदे से लटकी मिली मध्य प्रदेश के मंत्री की बहू MP Minister’s daughter-in-law Dies By suicide

ये भी पढ़े : बिजली कटौती के दौरान हुई दुल्हनों की अदला-बदली, एक-दूसरे के दूल्हे से कराई शादी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox