इंडिया न्यूज़, ग्वालियर:
Robbery in Gwalior ग्वालियर जिले में सक्रिय बदमाशों की आपराधिक गतिविधियों पर तमाम कार्रवाई के बावजूद भी लगाम नहीं लग पा रही है। जिले के मोहना थाना क्षेत्र (Daurar village under Mohana police station area)के दौरार गांव में रहने वाले एक किसान के यहां आधी रात को डकैतों(dacoits) ने धावा बोलकर करीब 12 लाख से ज्यादा की नकदी लूट ली और फरार हो गए। हथियारों के दम पर किसान सुरेश धाकड़ (Farmer Suresh Dhakad)के यहां तड़के चार बजे के आसपास धावा बोला गया। जहां बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया
दौरार गांव के किसान सुरेश धाकड़ ने दो दिन पहले ही अपनी फसल को बेचा था, बेची गई फसल की कीमत 12 लाख से अधिक थी और उसकी रम को वह बैंक जमा कराने की बजाए घर ले आए। इस बात की भनक बदमाशों को लग गई और शनिवार रात हथियारबंद बदमाशों ने सुरेश के घर पर धावा बोल दिया। इस दौरान आरोपियों ने सुरेश के साथ मारपीट भी की और नकदी लूट कर फरार हो गए।
Read More: The Act of a Vicious Thief in Indore मास्टर चाबी बना कर 17 वाहनों पर किया हाथ साफ
डकैती सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार के बयान दर्ज कर केस फाइल कर दिया। मौके पर पहुंची क्राइम ब्रांच(crime branch) की टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए और जांच में लग गई। वहीं फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और एफएसएल की टीम (FSL team)भी बदमाशों का सुराग ढूंढने के लिए घटनास्थल से सबूत जमा करने में जुट गई है। मामले पर बोलते हुए ग्वालियर एसपी अमित सांघी(Gwalior SP Amit Sanghi) ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हमारी टीमें आरोपियों की धर पकड़ के लिए कोशिश कर रही है ।