होम / RSKMP Board 8th, 5th Result 2023: पांचवीं-आठवीं फेल विद्यार्थियों के लिए पास होने का आखरी मौका, जून में होगी परीक्षा

RSKMP Board 8th, 5th Result 2023: पांचवीं-आठवीं फेल विद्यार्थियों के लिए पास होने का आखरी मौका, जून में होगी परीक्षा

• LAST UPDATED : May 18, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), RSKMP Board 8th, 5th Result 2023, इंदौर: मध्यप्रदेश पांचवीं-आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट राज्य शिक्षा केंद्र ने जारी कर दिया था।  जिसमें कई विद्यार्थि फेल हुए है। मगर इन्हें निराशा होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि शासन के निर्देश पर फेल छात्र-छात्राओं को एक और मौका दिया जाएगा। अगले महीने के लिए विशेष परीक्षा होगी। इस बारे में राज्य शिक्षा केंद्र अगले कुछ दिनों में तारीख तय करेंगा। वैसे अधिकारियों के मुताबिक जून में परीक्षा आयोजित की जाएगी।

पांचवीं-आठवीं कक्षा की परीक्षा में करीब 93 हजार विद्यार्थी इंदौर जिले से बैठे थे। 88.71 प्रतिशत पांचवीं और 78.48 प्रतिशत आठवीं का रिजल्ट रहा है। दोनों कक्षाओं में फेल विद्यार्थियं की संख्या 15 हजार है, जिसमें कुछ विद्यार्थी एक तो कुछ छात्र-छात्राएं दो-दो विषय में फेल है। इनकी विशेष परीक्षा करवाई जाएगी। केंद्र ने अंतिम मौका देते हुए जून में परीक्षा करवाई जाएगी।

सुत्रों के अनुसार पता चला हैज कि हाई स्कूल और हाइ सेक्रेंटरी स्कूल में केंद्र रखे जाएंगे। फेल विद्यार्थियों को अंतिम मौका दिया जाएगा।  जून में परीक्षा होगी और जुलाई में रिजल्ट देंगे।

रिजल्ट में हुई है भारी गलतियां

बता दें कि सोमवार को केंद्र ने दोनों कक्षाओं का रिजल्ट घोषित किया था। इस बार आए रिजल्ट में आंकड़ों के मुताबिक सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के उत्तीर्ण होने की संख्या अधिक है। जबकि निजी स्कूलों का प्रतिशत काफी घटा है। वैसे रिजल्ट में काफी गड़बड़ियां व भी हुई है। यहां तक कि रिजल्ट में कई विद्यार्थियों का नाम गलत है। साथ ही अंक दिए जाने में भी कई गलतियां है। इसके बारे में स्कूल प्रबंधन ने प्रत्येक जिला स्तर पर अधिकारियों को शिकायत की है।